Banna Mera us paar hai–Banni ke geet lyrics in hindi.
बन्ना मेरा उस पार है
बन्ना मेरा उस पार है,
बन्नी का दिल बेकरार है, हो,हो,हो,
बन्ना मेरा उस पार है,
बन्नी का दिल बेकरार है,
बन्नी की बिंदिया जब चमकती है,
बन्ने का दिल क्यों धड़कता है,
बन्नी की बिंदिया जब चमकती है,
बन्ने का दिल क्यों धड़कता है,
होने वाला उसका दीदार है,
जिसका बन्नी को इन्तजार है, हो,हो,हो,
बन्ना मेरा उस पार है,
बन्नी का दिल बेकरार है।।
बन्नी के कुण्डल जब चमकते हैं,
बन्ने का दिल क्यों धड़कता है,
बन्नी के कुण्डल जब चमकते हैं,
बन्ने का दिल क्यों धड़कता है,
होने वाला उसका दीदार है,
जिसका बन्नी को इन्तजार है, हो,हो,हो,
बन्ना मेरा उस पार है,
बन्नी का दिल बेकरार है।।
बन्नी की चूड़ियां जब खनकती हैं,
बन्ने का दिल क्यों मचलता है,
बन्नी की चूड़ियां जब खनकती हैं,
बन्ने का दिल क्यों मचलता है,
होने वाला उसका दीदार है,
जिसका बन्नी को इन्तजार है, हो,हो,हो,
बन्ना मेरा उस पार है,
बन्नी का दिल बेकरार है।।
बन्नी की पायल जब बजती है,
बन्ने का दिल क्यों मचलता है,
बन्नी की पायल जब बजती है,
बन्ने का दिल क्यों मचलता है,
होने वाला उसका दीदार है,
जिसका बन्नी को इन्तजार है, हो,हो,हो,
बन्ना मेरा उस पार है,
बन्नी का दिल बेकरार है।।
Yah bhi dhekhe