Hanuman Ji Bhajan Lyrics In Hindi–Mahaveer tumhare dware par ek das bhikhari aaya hai.

महावीर तुम्हारे द्वारे पर एक दास भिखारी आया है।

महावीर तुम्हारे द्वारे पर, 
एक दास भिखारी आया है,
महावीर तुम्हारे द्वारे पर,
एक दास भिखारी आया है,
प्रभु दर्शन भिक्षा पाने को,
दो नयन कटोरे लाया है,
प्रभु दर्शन भिक्षा पाने को,
दो नयन कटोरे लाया है,
महावीर तुम्हारे द्वारे पर,
एक दास भिखारी आया है।।

नहीं दुनिया में कोई मेरा है,
आफत ने मुझको घेरा है,
नहीं दुनिया में कोई मेरा है,
आफत ने मुझको घेरा है,
जग ने मुझको ठुकराया है,
बस एक सहारा तेरा है,
जग ने मुझको ठुकराया है,
बस एक सहारा तेरा है,
महावीर तुम्हारे द्वारे पर,
एक दास भिखारी आया है।।


मेरी बीच भंवर में नईया है, 
एक तू ही पार लगइया है,
मेरी बीच भंवर में नईया है,
एक तू ही पार लगइया है,
लाखों को ज्ञान सिखाया है,
भव सिंधु का तू ही खिवइया है,
लाखों को ज्ञान सिखाया है,
भव सिंधु का तू ही खिवइया है,
महावीर तुम्हारे द्वारे पर,
एक दास भिखारी आया है।।

धन–दौलत की कोई चाह नहीं,
घर–बार छूटे परवाह नहीं,
धन–दौलत की कोई चाह नहीं,
घर–बार छूटे परवाह नहीं,
मेरी इच्छा है तेरे दर्शन की,
संकट से मन घबराया है,
मेरी इच्छा है तेरे दर्शन की,
संकट से मन घबराया है,
महावीर तुम्हारे द्वारे पर,
एक दास भिखारी आया है।।


अब जग से भी कुछ प्रेम नहीं,
प्रभु तुम बिन हमको चैन नहीं,
अब जग से भी कुछ प्रेम नहीं,
प्रभु तुम बिन हमको चैन नहीं,
अब जल्दी आकर सुध ले लो,
मेरा प्राण गले तक आया है,
अब जल्दी आकर सुध ले लो,
मेरा प्राण गले तक आया है,
महावीर तुम्हारे द्वारे पर,
एक दास भिखारी आया है,
प्रभु दर्शन भिक्षा पाने को,
दो नयन कटोरे लाया है,
महावीर तुम्हारे द्वारे पर,
एक दास भिखारी आया है।।


Aise hi aur post ke liye click karen

You may also like...

Leave a Reply