दीपावली स्पेशल भजन–लक्ष्मी जी की सेवा करो रे दिनरात।
लक्ष्मी जी को सेवा करो रे दिनरात, लक्ष्मी जी को सेवा करो रे दिनरात, देगी वो खनाखन मैया भर–भर दोनों हाथ, देगी वो खनाखन मैया भर–भर दोनों हाथ, लक्ष्मी जी को सेवा करो रे दिनरात, देगी वो खनाखन मैया भर–भर दोनों हाथ।। शीश मैया जी के मुकुट विराजे, गले मैया को जी के हरवा साजे, शीश मैया जी के मुकुट विराजे, गले मैया को जी के हरवा साजे, ओढ़े लाल चुनरिया सितारों वाली मां, ओढ़े लाल चुनरिया सितारों वाली मां, देगी वो खनाखन मैया भर–भर दोनों हाथ, देगी वो खनाखन मैया भर–भर दोनों हाथ, लक्ष्मी जी को सेवा करो रे दिनरात, लक्ष्मी जी को सेवा करो रे दिनरात, देगी वो खनाखन मैया भर–भर दोनों हाथ, देगी वो खनाखन मैया भर–भर दोनों हाथ।।
जिस घर में हो विष्णु सेवा, उस घर में मां वास करे, जिस घर में हो विष्णु सेवा, उस घर में मां वास करे, शेष नाग पे मैया स्वामी के चरण दबाए, शेष नाग पे मैया स्वामी के चरण दबाए, देगी वो खनाखन मैया भर–भर दोनों हाथ, देगी वो खनाखन मैया भर–भर दोनों हाथ, लक्ष्मी जी को सेवा करो रे दिनरात, लक्ष्मी जी को सेवा करो रे दिनरात, देगी वो खनाखन मैया भर–भर दोनों हाथ, देगी वो खनाखन मैया भर–भर दोनों हाथ।।
रहन–सहन का वैभव तुमसे ही आता, खान–पान मैया तुमसे ही आता, रहन–सहन का वैभव तुमसे ही आता, खान–पान मैया तुमसे ही आता, लक्ष्मी देवी मैया कर देना बेड़ा पार, लक्ष्मी देवी मैया कर देना बेड़ा पार, देगी वो खनाखन मैया भर–भर दोनों हाथ, देगी वो खनाखन मैया भर–भर दोनों हाथ, लक्ष्मी जी को सेवा करो रे दिनरात, लक्ष्मी जी को सेवा करो रे दिनरात, देगी वो खनाखन मैया भर–भर दोनों हाथ, देगी वो खनाखन मैया भर–भर दोनों हाथ।।