Tulsi Mata ke bhajan lyrics in hindi–Kartik me jo tulsi lagayega.

कार्तिक में जो तुलसी लगाएगा

कार्तिक में जो तुलसी लगाएगा,
जीवन में बड़ा सुख पाएगा,
कार्तिक में जो तुलसी लगाएगा,
जीवन में बड़ा सुख पाएगा,
बड़ा सुख पाएगा, बड़ा सुख पाएगा,
बड़ा सुख पाएगा, बड़ा सुख पाएगा,
कार्तिक में जो तुलसी लगाएगा,
जीवन में बड़ा सुख पाएगा,
कार्तिक में जो तुलसी लगाएगा,
जीवन में बड़ा सुख पाएगा।।
आंगन में जो तुलसी बोए,
आंगन में जो तुलसी बोए,
तुलसी बोए हां तुलसी बोए,
उसके आंगन में अमृत बरसेगा,
जीवन में बड़ा सुख पाएगा,
उसके आंगन में अमृत बरसेगा,
जीवन में बड़ा सुख पाएगा,
कार्तिक में जो तुलसी लगाएगा,
जीवन में बड़ा सुख पाएगा।।
आंगन में जो तुलसी सींचे,
आंगन में जो तुलसी सींचे,
तुलसी सींचे हां तुलसी सींचे,
उसके घर से कष्ट मिट जायेगा,
जीवन में बड़ा सुख पाएगा,
उसके घर से कष्ट मिट जायेगा,
जीवन में बड़ा सुख पाएगा,
कार्तिक में जो तुलसी लगाएगा,
जीवन में बड़ा सुख पाएगा।।

तुलसी में जो जोत जलाए,
तुलसी में जो जोत जलाए,
जोत जलाए हां जोत जलाए,
श्री हरि की कृपा पाएगा,
जीवन में बड़ा सुख पाएगा,
श्री हरि की कृपा पाएगा,
जीवन में बड़ा सुख पाएगा,
कार्तिक में जो तुलसी लगाएगा,
जीवन में बड़ा सुख पाएगा।।

तुलसी की जो सेवा कर ले,
तुलसी की जो सेवा कर ले,
सेवा कर ले हां सेवा कर ले,
उनका जनम सफल हो जायेगा,
जीवन में बड़ा सुख पाएगा,
उनका जनम सफल हो जायेगा,
जीवन में बड़ा सुख पाएगा,
कार्तिक में जो तुलसी लगाएगा,
जीवन में बड़ा सुख पाएगा,
आंगन में जो तुलसी लगाएगा,
जीवन में बड़ा सुख पाएगा,
कार्तिक में जो तुलसी लगाएगा,
जीवन में बड़ा सुख पाएगा।।

You may also like...

Leave a Reply