Maiya ji ki gali me makan hona chahiye–Mata Rani Bhajan Lyrics.

माता भजन–मैया जी की गली में मकान होना चाहिए।

मैया जी की गली में मकान होना चाहिए,
मैया जी की गली में मकान होना चाहिए,
दिलवाला पूरा अरमान होना चाहिए,
दिलवाला पूरा अरमान होना चाहिए,
मैया जी की गली में मकान होना चाहिए,
मैया जी की गली में मकान होना चाहिए,
जम्मू शहर से मैं चंदन मंगाऊंगी,
जम्मू शहर से मैं चंदन मंगाऊंगी,
चंदन से मैया जी की चौकी बनाऊंगी,
चंदन से मैया जी की चौकी बनाऊंगी,
प्रेम से मैया जी का आसन लगाऊंगी,
प्रेम से मैया जी का आसन लगाऊंगी,
जम्मू वाला मैया का दरबार होना चाहिए,
मैया जी की गली में मकान होना चाहिए,
जम्मू वाला मैया का दरबार होना चाहिए,
मैया जी की गली में मकान होना चाहिए,
दिलवाला पूरा अरमान होना चाहिए,
दिलवाला पूरा अरमान होना चाहिए।।
मैया जी के लिए एक कमरा बनवाऊंगी,
मैया जी के लिए एक कमरा बनवाऊंगी,
प्रेम से उसमें मैया को बैठाऊंगी,
प्रेम से उसमें मैया को बैठाऊंगी,
पूजा वाला सारा सामान होना चाहिए,
मैया जी की गली में मकान होना चाहिए,
पूजा वाला सारा सामान होना चाहिए,
मैया जी की गली में मकान होना चाहिए,
दिलवाला पूरा अरमान होना चाहिए,
दिलवाला पूरा अरमान होना चाहिए।।

मैया जी का नवरातों में कीर्तन कराऊंगी,
मैया जी का नवरातों में कीर्तन कराऊंगी,
सभी देवी–देवता को उसमें बुलाऊंगी,
सभी देवी–देवता को उसमें बुलाऊंगी,
आगे–आगे वीर हनुमान होना चाहिए,
मैया जी की गली में मकान होना चाहिए,
आगे–आगे वीर हनुमान होना चाहिए,
मैया जी की गली में मकान होना चाहिए,
दिलवाला पूरा अरमान होना चाहिए,
दिलवाला पूरा अरमान होना चाहिए।।

मैया जी की गली में मकान होना चाहिए,
मैया जी की गली में मकान होना चाहिए,
दिलवाला पूरा अरमान होना चाहिए,
दिलवाला पूरा अरमान होना चाहिए,

You may also like...

Leave a Reply