मैया में मन लागा मैं का करूं, मैया में मन लागा मैं का करूं, मन कहे मैं गंगा नहाऊँ, मन कहे मैं गंगा नहाऊँ, जल में बहुते मछलियां मैं का करूं, जल में बहुते मछलियां मैं का करूं, मैया में मन लागा मैं का करूं, मैया में मन लागा मैं का करूं।।
मन करे मैं दर्शन को जाऊं, मन करे मैं दर्शन को जाऊं, चढ़ ना पाऊं चढ़ईया, मैं का करूं, चढ़ ना पाऊं चढ़ईया, मैं का करूं, मैया में मन लागा मैं का करूं, मैया में मन लागा मैं का करूं।।
मन करे मैं भोग लगाऊँ, मन करे मैं भोग लगाऊँ, आया नही हलवैया, मैं का करूं, आया नही हलवैया, मैं का करूं,
मन करे मैं भंडारा कराऊं, मन करे मैं भंडारा कराऊं, घर में नहीं है रुपैया, मैं का करूं, घर में नहीं है रुपैया, मैं का करूं, मैया में मन लागा मैं का करूं, मैया में मन लागा मैं का करूं।।
मन करे जगराता कराऊं, मन करे जगराता कराऊं, आ गईं दुर्गा मैया, मैं का करूं, आ गईं दुर्गा मैया, मैं का करूं, मैया में मन लागा मैं का करूं, मैया में मन लागा मैं का करूं।।
हाथ जोड़ मैने मैया को मनाया, हाथ जोड़ मैने मैया को मनाया, मैया करे ताता थैया, मैं का करूं, हाथ जोड़ मैने मैया, को मनाया, मैया में मन लागा मैं का करूं, मैया में मन लागा मैं का करूं।।