Sab mil mangal gao re meri maiya bani hai dulhaniya–Mata Bhajan Lyrics

सब मिल मंगल गाओ रे मेरी मैया बनी है दुल्हनिया

सब मिल कर मंगल गाओ रे,
मेरी मैया बनी है दुल्हनिया,
सब मिल कर मंगल गाओ रे,
मेरी मैया बनी है दुल्हनिया,
कोई हल्दी ले आओ,
कोई चंदन ले आओ,
कोई हल्दी ले आओ,
कोई चंदन ले आओ,
मेरी मैया को उबटन लगाओ रे,
मेरी मैया बनी है दुल्हनिया,
मैया को उबटन लगाओ रे,
मेरी मैया बनी है दुल्हनिया,
सब मिल कर मंगल गाओ रे,
मेरी मैया बनी है दुल्हनिया।
कोई टीका ले आओ,
कोई बिंदिया ले आओ,
कोई टीका ले आओ,
कोई बिंदिया ले आओ,
मेरी मैया को सिंदुरा लगाओ रे,
मेरी मैया बनी है दुल्हनिया,
मैया को सिंदुरा लगाओ रे,
मेरी मैया बनी है दुल्हनिया,
सब मिल कर मंगल गाओ रे,
मेरी मैया बनी है दुल्हनिया।

कोई हरवा ले आओ,
कोई कुण्डल ले आओ,
कोई हरवा ले आओ,
कोई कुण्डल ले आओ,
मेरी मैया को नथ पहनाओ रे,
मेरी मैया बनी है दुल्हनिया,
मैया को नथ पहनाओ रे,
मेरी मैया बनी है दुल्हनिया,
सब मिल कर मंगल गाओ रे,
मेरी मैया बनी है दुल्हनिया।

कोई चूड़ा ले आओ,
कोई कंगन ले आओ,
कोई चूड़ा ले आओ,
कोई कंगन ले आओ,
मेरी मैया को मेंहदी लगाओ रे,
मेरी मैया बनी है दुल्हनिया,
मैया को मेंहदी लगाओ रे,
मेरी मैया बनी है दुल्हनिया,
सब मिल कर मंगल गाओ रे,
मेरी मैया बनी है दुल्हनिया।

कोई पायल ले आओ,
कोई बिछुआ ले आओ,
कोई पायल ले आओ,
कोई बिछुआ ले आओ,
मेरी मैया को महावर लगाओ रे,
मेरी मैया बनी है दुल्हनिया,
मैया को महावर लगाओ रे,
मेरी मैया बनी है दुल्हनिया,
सब मिल कर मंगल गाओ रे,
मेरी मैया बनी है दुल्हनिया।

कोई चोला ले आओ,
कोई लहंगा ले आओ,
कोई चोला ले आओ,
कोई लहंगा ले आओ,
मेरी मैया को चूनर ओढ़ाओ रे,
मेरी मैया बनी है दुल्हनिया,
मैया को चूनर ओढाओ रे,
मेरी मैया बनी है दुल्हनिया,
सब मिल कर मंगल गाओ रे,
मेरी मैया बनी है दुल्हनिया।

कोई हलवा ले आओ,
कोई छोले ले आओ,
कोई हलवा ले आओ,
कोई छोले ले आओ,
मेरी मैया को भोग लगाओ रे,
मेरी मैया बनी है दुल्हनिया,
मैया को भोग लगाओ रे,
मेरी मैया बनी है दुल्हनिया,
सब मिल कर मंगल गाओ रे,
मेरी मैया बनी है दुल्हनिया,
मेरी मैया बनी है दुल्हनिया।।
Maakonaman.com

You may also like...

Leave a Reply