Jagmag Jage Jyot Tumhari Mata Bhajan Lyrics In Hindi.

जगमग जागे ज्योत तुम्हारी

जगमग जागे ज्योत तुम्हारी,
तेरी महिमा सबसे न्यारी,
करके मैया सिंह सवारी,
तू आ भी जा,तू आ भी जा,
जगमग जागे ज्योत तुम्हारी,
तेरी महिमा सबसे न्यारी,
करके मैया सिंह सवारी,
तू आ भी जा,तू आ भी जा।।

आज चल के आया मैं,
मैया बड़ी दूर से,
आज चल के आया मैं,
मैया बड़ी दूर से,
झोली तो भर दो मां,
आज अपने नूर से,
झोली तो भर दो मां,
आज अपने नूर से,
हे भवानी, हे भवानी,
सुन कहानी, मां सुन कहानी,
करता हूं मैं तेरी इल्तज़ा,
जगमग जागे ज्योत तुम्हारी,
तेरी महिमा सबसे न्यारी,
करके मैया सिंह सवारी,
तू आ भी जा,तू आ भी जा।।


आज भवन तेरा मां,
भक्तों ने घेरा,
आज भवन तेरा मां,
भक्तों ने घेरा,
वचनों के बंधन,
जा बंधा दास तेरा,
वचनों के बंधन,
जा बंधा दास तेरा,
हे मां ज्वाला, हे मां ज्वाला,
कर उजाला, मां कर उजाला,
हो गई क्या मुझसे खता,
जगमग जागे ज्योत तुम्हारी,
तेरी महिमा सबसे न्यारी,
करके मैया सिंह सवारी,
तू आ भी जा,तू आ भी जा।।

आस मेरी कब तक,
रहेगी अधूरी,
आस मेरी कब तक,
रहेगी अधूरी,
बोलो भवानी क्या,
होगी ना पूरी,
बोलो भवानी क्या,
होगी ना पूरी,
बच्चे तेरे दर पे आए,
आंसुओ की मां भेंट लाए,
हो गई क्या मुझसे खता,
जगमग जागे ज्योत तुम्हारी,
तेरी महिमा सबसे न्यारी,
करके मैया सिंह सवारी,
तू आ भी जा,तू आ भी जा।।

Follow our other website kathakahani

You may also like...

Leave a Reply