Languriya Geet Lyrics In Hindi–Languriya Teri Ek Na Manungi.

लांगुरिया तेरी एक ना मानूँगी

लांगुरिया तेरी एक ना मानूंगी,
भवन में छम छम नाचूंगी,
लांगुरिया तेरी एक ना मानूंगी,
भवन में छम छम नाचूंगी,
भवन में तुम कैसे नाचोगी,
वहां पे तेरा ससुरा मिल जायेगा,
भवन में तुम कैसे नाचोगी,
वहां पे तेरा ससुरा मिल जायेगा,
ससुर से पर्दा कर लूंगी,
भवन में छम छम नाचूंगी,
ससुर से पर्दा कर लूंगी,
भवन में छम छम नाचूंगी,
लांगुरिया तेरी एक ना मानूंगी,
भवन में छम छम नाचूंगी,
लांगुरिया तेरी एक ना मानूंगी,
भवन में छम छम नाचूंगी।।
भवन में तुम कैसे नाचोगी,
वहां पे तेरा जेठा मिल जायेगा,
भवन में तुम कैसे नाचोगी,
वहां पे तेरा जेठा मिल जायेगा,
जेठ से पीठा फेरूंगी,
भवन में झूम के नाचूंगी,
जेठ से पीठा फेरूंगी,
भवन में झूम के नाचूंगी,
लांगुरिया तेरी एक ना मानूंगी,
भवन में छम छम नाचूंगी,
लांगुरिया तेरी एक ना मानूंगी,
भवन में छम छम नाचूंगी।।

भवन में तुम कैसे नाचोगी,
वहां पे तेरा देवर मिल जायेगा,
भवन में तुम कैसे नाचोगी,
वहां पे तेरा देवर मिल जायेगा,
देवर को संग में नचा लूंगी,
भवन में छम छम नाचूंगी,
देवर को संग में नचा लूंगी,
भवन में छम छम नाचूंगी,
लांगुरिया तेरी एक ना मानूंगी,
भवन में छम छम नाचूंगी,
लांगुरिया तेरी एक ना मानूंगी,
भवन में छम छम नाचूंगी।।

भवन में तुम कैसे नाचोगी,
वहां पे तेरा सजना मिल जायेगा,
भवन में तुम कैसे नाचोगी,
वहां पे तेरा सजना मिल जायेगा,
सजन संग झूम के नाचूंगी,
भवन में छम छम नाचूंगी,
सजन संग झूम के नाचूंगी,
भवन में छम छम नाचूंगी,
लांगुरिया तेरी एक ना मानूंगी,
भवन में छम छम नाचूंगी,
लांगुरिया तेरी एक ना मानूंगी,
भवन में छम छम नाचूंगी,
भवन में छम छम नाचूंगी,
भवन में छम छम नाचूंगी।।

You may also like...

Leave a Reply