जगदम्बे मेहरोंवाली, भवानी शेरोंवाली, जगदम्बे मेहरोंवाली, भवानी शेरोंवाली, आई हूं, आई हूं, आई हूं तेरे द्वार, आई हूं, आई हूं, आई हूं तेरे द्वार, जगदम्बे मेहरोंवाली, भवानी शेरोंवाली, आई हूं, आई हूं, आई हूं तेरे द्वार, आई हूं, आई हूं, आई हूं तेरे द्वार।। चुनरी ना चूड़ी ना लाई कोई गहना, चुनरी ना चूड़ी ना लाई कोई गहना, खाली हाथ आई हूं मैया तोरे अंगना, खाली हाथ आई हूं मैया तोरे अंगना, खाली हाथ आई हूं मैया तोरे अंगना, खरी हूं या हूं खोटी, मगर हूं तेरी बेटी, आई हूं, आई हूं, आई हूं तेरे द्वार, आई हूं, आई हूं, आई हूं तेरे द्वार, जगदम्बे मेहरोंवाली, भवानी शेरोंवाली, जगदम्बे मेहरोंवाली, भवानी शेरोंवाली, आई हूं, आई हूं, आई हूं तेरे द्वार, आई हूं, आई हूं, आई हूं तेरे द्वार।।
दर्शन को तरसे हमारे दो नैना, दर्शन को तरसे हमारे दो नैना, दिन रात माई मोहे आए नहीं चैना, दिन रात माई मोहे आए नहीं चैना, दिन रात माई मोहे आए नहीं चैना, ना मुख मोड़ लेना, हमें ना छोड़ देना, आई हूं, आई हूं, आई हूं तेरे द्वार, आई हूं, आई हूं, आई हूं तेरे द्वार, जगदम्बे मेहरोंवाली, भवानी शेरोंवाली, जगदम्बे मेहरोंवाली, भवानी शेरोंवाली, आई हूं, आई हूं, आई हूं तेरे द्वार, आई हूं, आई हूं, आई हूं तेरे द्वार।।
रेशम की डोरी ना चंदन का पलना, रेशम की डोरी ना चंदन का पलना, पलकों पे मैया झुलाऊं तोहे झुलना, पलकों पे मैया झुलाऊं तोहे झुलना, पलकों पे मैया झुलाऊं तोहे झुलना, तुम झूलो माता रानी,जगत की तुम हो रानी, तुम झूलो माता रानी,जगत की तुम हो रानी, आई हूं, आई हूं, आई हूं तेरे द्वार, आई हूं, आई हूं, आई हूं तेरे द्वार, जगदम्बे मेहरोंवाली, भवानी शेरोंवाली, जगदम्बे मेहरोंवाली, भवानी शेरोंवाली, आई हूं, आई हूं, आई हूं तेरे द्वार, आई हूं, आई हूं, आई हूं तेरे द्वार।।
ममतामई तुम हमें प्यार देना, ममतामई तुम हमें प्यार देना, लोभी गुनहगार को तार देना, लोभी गुनहगार को तार देना, लोभी गुनहगार को तार देना, मां पट खोल देना, जरा बोल देना, मां पट खोल देना, जरा बोल देना, आई हूं, आई हूं, आई हूं तेरे द्वार, आई हूं, आई हूं, आई हूं तेरे द्वार, जगदम्बे मेहरोंवाली, भवानी शेरोंवाली, जगदम्बे मेहरोंवाली, भवानी शेरोंवाली, आई हूं, आई हूं, आई हूं तेरे द्वार, आई हूं, आई हूं, आई हूं तेरे द्वार, आई हूं, आई हूं, आई हूं तेरे द्वार।।