Pitar ji ke bhajan lyrics in hindi–Jai jai pitar ji maharaj.

जय जय पितर जी महाराज

जय जय पितर जी महाराज,
मैं शरण पड़ी हूं थारी,
जय जय पितर जी महाराज,
मैं शरण पड़ी हूं थारी,
शरण पड़ी हूं थारी देवा,
रखियो लाज हमारी,
जय जय पितर जी महाराज,
मैं शरण पड़ी हूं थारी,
जय जय पितर जी महाराज,
मैं शरण पड़ी हूं थारी,
आप ही रशक,आप ही दाता,
आप ही खेवनहारी,
आप ही रशक,आप ही दाता,
आप ही खेवनहारी,
मैं मुरख हूं कछु नहीं जानू,
मैं मुरख हूं कछु नहीं जानू,
आप ही हो रखवाले,
जय जय पितर जी महाराज,
मैं शरण पड़ी हूं थारी,
जय जय पितर जी महाराज,
मैं शरण पड़ी हूं थारी,
शरण पड़ी हूं थारी देवा,
रखियो लाज हमारी,
जय जय पितर जी महाराज,
मैं शरण पड़ी हूं थारी।।
आप खड़े हैं हरदम, हरघड़ी,
करने मेरी रखवाली,
आप खड़े हैं हरदम, हरघड़ी,
करने मेरी रखवाली,
हम सब जन हैं शरण आपकी,
हम सब जन हैं शरण आपकी,
है ये अरज गुजारी,
जय जय पितर जी महाराज,
मैं शरण पड़ी हूं थारी,
जय जय पितर जी महाराज,
मैं शरण पड़ी हूं थारी,
शरण पड़ी हूं थारी देवा,
रखियो लाज हमारी,
जय जय पितर जी महाराज,
मैं शरण पड़ी हूं थारी।।

देश और परदेश सब जगह,
आप ही करो सहाई,
देश और परदेश सब जगह,
आप ही करो सहाई,
काम पड़े पर नाम आपको,
काम पड़े पर नाम आपको,
लगे बहुत सुखदाई,
जय जय पितर जी महाराज,
मैं शरण पड़ी हूं थारी,
जय जय पितर जी महाराज,
मैं शरण पड़ी हूं थारी,
शरण पड़ी हूं थारी देवा,
रखियो लाज हमारी,
जय जय पितर जी महाराज,
मैं शरण पड़ी हूं थारी।।

भक्त सभी हैं शरण आपकी,
अपने सहित परिवार,
भक्त सभी हैं शरण आपकी,
अपने सहित परिवार,
रक्षा करो आप ही सबकी,
रक्षा करो आप ही सबकी,
रटु मैं बारम्बार,
जय जय पितर जी महाराज,
मैं शरण पड़ी हूं थारी,
जय जय पितर जी महाराज,
मैं शरण पड़ी हूं थारी,
शरण पड़ी हूं थारी देवा,
रखियो लाज हमारी,
जय जय पितर जी महाराज,
मैं शरण पड़ी हूं थारी।।

You may also like...

Leave a Reply