बंसी बाजेगी, राधा नाचेगी, कि बंसी बाजेगी, राधा नाचेगी, बैरी जग रूठे ते रूठ जाए, बंसी बाजेगी, राधा नाचेगी, तेरी बंसी बड़ी जादूगरी, जुलम मेरे साथ करे, तेरी बंसी बड़ी जादूगरी, जुलम मेरे साथ करे, सारी रात जगाए बैरन मेरी नींद उड़ाए, मैं तो नाचूंगी, ओ मैं तो नाचूंगी, मैं तो नाचूंगी, ओ मैं तो नाचूंगी, चाहे घर छूटे के छुट जाए, बंसी बाजेगी, राधा नाचेगी, कि बंसी बाजेगी, राधा नाचेगी, बैरी जग रूठे ते रूठ जाए, बंसी बाजेगी, राधा नाचेगी।।
राधा रानी हुई रे दीवानी, बिरज के सांवरिया, राधा रानी हुई रे दीवानी, बिरज के सांवरिया, मन ही मन वो चाहे, लेकिन तुम को बोल ना पाए, मैं तो चाहूंगी, ओ मैं तो चाहूंगी, चाहे नभ टूटे के टूट जाए, बंसी बाजेगी, राधा नाचेगी, कि बंसी बाजेगी, राधा नाचेगी, बैरी जग रूठे ते रूठ जाए, बंसी बाजेगी, राधा नाचेगी।।
हर्ष बोले मुरलिया से कान्हा, बचा न कोई आज तलक, हर्ष बोले मुरलिया से कान्हा, बचा न कोई आज तलक, भक्तों के ये होश उड़ाए, सारी रात जगाए, सेवक नाचेंगे,ओ छम छम नाचेंगे, सेवक नाचेंगे,ओ छम छम नाचेंगे, घुंघरू टूट जाए ते टुट जाए, बंसी बाजेगी, राधा नाचेगी, कि बंसी बाजेगी, राधा नाचेगी, बैरी जग रूठे ते रूठ जाए, बंसी बाजेगी, राधा नाचेगी।।