Bhole Baba Bhajan Lyrics In Hindi–Bhola O Bam Bam Bhola.

भोले बाबा भजन लिरिक्स

भोला ओ बम बम भोला,
भोला ओ बम बम भोला,
ओ बम बम भोला तेरे द्वार आता रहूं,
तेरे चरणों में मस्तक नवाता रहूं,
मैं नवाता रहूं,
भोला ओ बम बम भोला,
भोला ओ बम बम भोला,
पुण्य सावन महीने में आऊं,
गंगाजल भर कांवड़िया चढ़ाऊं,
पुण्य सावन महीने में आऊं,
गंगाजल भर कांवड़िया चढ़ाऊं,
तेरा ध्यान धरूं, तेरा पूजन करूं,
तेरी बस्ती में हरदम मैं आता रहूं,
मैं आता रहूं,
भोला ओ बम बम भोला,
भोला ओ बम बम भोला।।
तेरे दम पे चला जा रहा हूं,
गीत भक्ति के मैं गा रहा हूं,
तेरे डम पे चला जा रहा हूं,
गीत भक्ति के मैं गा रहा हूं,
तेरा नाम रटू तेरा गान करूं,
तुझको भजनों से हरदम रिझाता रहूं,
मैं रिझाता रहूं,
भोला ओ बम बम भोला,
भोला ओ बम बम भोला।।

बीच मंझधार में मैं पड़ा हूं,
तेरी आशा लिए मैं खड़ा हूं,
बीच मंझधार में मैं पड़ा हूं,
तेरी आशा लिए मैं खड़ा हूं,
मेरे मन में उमंग, संग में लाया हूं भंग,
लोटा भर भर के तुझको चढ़ाता रहूं,
मैं चढ़ाता रहूं,
भोला ओ बम बम भोला,
भोला ओ बम बम भोला,
ओ बम बम भोला तेरे द्वार आता रहूं,
तेरे चरणों में मस्तक नवाता रहूं,
मैं नवाता रहूं,
भोला ओ बम बम भोला,
भोला ओ बम बम भोला।।

You may also like...

Leave a Reply