Sri krishna liye avtar sakhi mama ki jelon me–Krishna bhajan lyrics

श्री कृष्ण लिए अवतार सखी,
मामा की जेलों में,
श्री कृष्ण लिए अवतार सखी,
मामा की जेलों में,
उन जेलों में दाई नहीं है,
उन जेलों में दाई नहीं है,
नारा कौन कटावे सखी,
मामा की जेलों में,
नारा कौन कटावे सखी,
मामा की जेलों में,
श्री कृष्ण लिए अवतार सखी,
मामा की जेलों में,
श्री कृष्ण लिए अवतार सखी,
मामा की जेलों में,
उन जेलों में सासू नहीं हैं,
उन जेलों में सासू नहीं हैं,
चरुवा कौन चढ़ावे सखी,
मामा की जेलों में,
चरुवा कौन चढ़ावे सखी,
मामा की जेलों में,
श्री कृष्ण लिए अवतार सखी,
मामा की जेलों में,
श्री कृष्ण लिए अवतार सखी,
मामा की जेलों में,

उन जेलों में जिठनी नहीं हैं,
उन जेलों में जिठनी नहीं हैं,
पिपरी कौन पिसावे सखी,
मामा की जेलों में,
पिपरी कौन पिसावे सखी,
मामा की जेलों में,
श्री कृष्ण लिए अवतार सखी,
मामा की जेलों में,
श्री कृष्ण लिए अवतार सखी,
मामा की जेलों में,

उन जेलों में ननदी नहीं हैं,
उन जेलों में ननदी नहीं हैं,
छठिया कौन धरावे सखी,
मामा की जेलों में,
छठिया कौन धरावे सखी,
मामा की जेलों में,
श्री कृष्ण लिए अवतार सखी,
मामा की जेलों में,
श्री कृष्ण लिए अवतार सखी,
मामा की जेलों में,

उन जेलों में देवरा नहीं हैं,
उन जेलों में देवरा नहीं हैं,
बंसी कौन बजावे सखी,
मामा की जेलों में,
बंसी कौन बजावे सखी,
मामा की जेलों में,
श्री कृष्ण लिए अवतार सखी,
मामा की जेलों में,
श्री कृष्ण लिए अवतार सखी,
मामा की जेलों में,

उन जेलों में सखियां नहीं हैं,
उन जेलों में सखियां नहीं हैं,
मंगल कौन गवावे सखी,
मामा की जेलों में,
मंगल कौन गवावे सखी,
मामा की जेलों में,
श्री कृष्ण लिए अवतार सखी,
मामा की जेलों में,
श्री कृष्ण लिए अवतार सखी,
मामा की जेलों में,

You may also like...

Leave a Reply