दाता मेरे भोले जैसा दानी नहीं पाओगे, दाता मेरे भोले जैसा दानी नहीं पाओगे, जानते हैं घट–घट की, इनसे क्या छुपाओगे, जानते हैं घट–घट की, इनसे क्या छुपाओगे, दाता मेरे भोले जैसा दानी नहीं पाओगे, इंसा तो इंसा है, देवता नहीं होता, इंसा तो इंसा है, देवता नहीं होता, सुख में तो हर्षाता दुःख में है वो रोता, सुख में तो हर्षाता दुःख में है वो रोता, धीरज गर ना रहे तो धरम क्या निभाओगे, धीरज गर ना रहे तो धरम क्या निभाओगे, दाता मेरे भोले जैसा दानी नहीं पाओगे, दाता मेरे भोले जैसा दानी नहीं पाओगे।।
कैसी शरम इनसे ये देव बड़े न्यारे हैं, कैसी शरम इनसे ये देव बड़े न्यारे हैं, दीनों के साथी हैं भक्तों के सहारे हैं, दीनों के साथी हैं भक्तों के सहारे हैं, ले ले शरण इनकी मौज तुम उड़ाओगे, ले ले शरण इनकी मौज तुम उड़ाओगे, दाता मेरे भोले जैसा दानी नहीं पाओगे, दाता मेरे भोले जैसा दानी नहीं पाओगे।।
छोड़ो पढ़ी और सुनी अनुभव हमारा है, छोड़ो पढ़ी और सुनी अनुभव हमारा है, मुझको तो दुनिया में भोले का सहारा है, मुझको तो दुनिया में भोले का सहारा है, भक्तों रहे ना कमी गर साथ मेरे गाओगे, भक्तों रहे ना कमी गर साथ मेरे गाओगे, दाता मेरे भोले जैसा दानी नहीं पाओगे, दाता मेरे भोले जैसा दानी नहीं पाओगे, जानते हैं घट–घट की, इनसे क्या छुपाओगे, जानते हैं घट–घट की, इनसे क्या छुपाओगे, दाता मेरे भोले जैसा दानी नहीं पाओगे।।