Maiya ko kaise mai manau re–Hindi lyrics

मैया को कैसे मैं मनाऊं रे,
मेरी मैया ना माने,
मैया को कैसे मैं मनाऊं रे,
मेरी मैया ना माने।।
मैया को भावे ना रेशम की साड़ी,
मैया को भावे ना रेशम की साड़ी,
लाल चुनर कहां पाऊं रे,
मेरी मैया ना माने,
लाल चुनर कहां पाऊं रे,
मेरी मैया ना माने,
मैया को कैसे मैं मनाऊं रे,
मेरी मैया ना माने,
मैया को कैसे मैं मनाऊं रे,
मेरी मैया ना माने।।

मैया को भावे ना ढोलक–मंजीरा,
मैया को भावे ना ढोलक–मंजीरा,
ढोल–नगाड़ा कहां पाऊं रे,
मेरी मैया ना माने,
ढोल–नगाड़ा कहां पाऊं रे,
मेरी मैया ना माने,
मैया को कैसे मैं मनाऊं रे,
मेरी मैया ना माने,
मैया को कैसे मैं मनाऊं रे,
मेरी मैया ना माने।।

मैया को भावे ना मेवा–मिठाई,
मैया को भावे ना मेवा–मिठाई,
हलवा–पूरी कहां से पाऊं रे,
मेरी मैया ना माने,
हलवा–पूरी कहां से पाऊं रे,
मेरी मैया ना माने,
मैया को कैसे मैं मनाऊं रे,
मेरी मैया ना माने,
मैया को कैसे मैं मनाऊं रे,
मेरी मैया ना माने।।

मैया को भावे ना बग्गी और घोड़ा,
मैया को भावे ना बग्गी और घोड़ा,
शेर कहां से मंगवाऊं रे,
मेरी मैया ना माने,
शेर कहां से मंगवाऊं रे,
मेरी मैया ना माने,
मैया को कैसे मैं मनाऊं रे,
मेरी मैया ना माने,
मैया को कैसे मैं मनाऊं रे,
मेरी मैया ना माने।।

You may also like...

Leave a Reply