Diya thali vich jalta hai–Mata bhajan lyrics in hindi

दिया थाली विच जलता है,
दिया थाली विच जलता है,
ऊपर मां का मन्दिर बना,
नीचे गंगाजल बहता है,
ऊपर मां का मन्दिर बना,
नीचे गंगाजल बहता है,
मां की बिंदिया प्यारी है,
मां की बिंदिया प्यारी है,
टीका मां का ऐसे चमके,
जैसे चांद चमकता है,
टीका मां का ऐसे चमके,
जैसे चांद चमकता है,
दिया थाली विच जलता है,
दिया थाली विच जलता है,
ऊपर मां का मन्दिर बना,
नीचे गंगाजल बहता है,
ऊपर मां का मन्दिर बना,
नीचे गंगाजल बहता है।।
ं की चूड़ियां प्यारी हैं,
मां की चूड़ियां प्यारी हैं,
कंगना मां का ऐसे चमके,
जैसे चांद चमकता है,
कंगना मां का ऐसे चमके,
जैसे चांद चमकता है,
दिया थाली विच जलता है,
दिया थाली विच जलता है,
ऊपर मां का मन्दिर बना,
नीचे गंगाजल बहता है,
ऊपर मां का मन्दिर बना,
नीचे गंगाजल बहता है।।


मां की पायल प्यारी है,
मां की पायल प्यारी है,
बिछुआ मां का ऐसे चमके,
जैसे चांद चमकता है,
बिछुआ मां का ऐसे चमके,
जैसे चांद चमकता है,
दिया थाली विच जलता है,
दिया थाली विच जलता है,
ऊपर मां का मन्दिर बना,
नीचे गंगाजल बहता है,
ऊपर मां का मन्दिर बना,
नीचे गंगाजल बहता है।।

मां का चोला प्यारा है,
मां का चोला प्यारा है,
चूनर मां की ऐसे चमके,
जैसे चांद चमकता है,
चूनर मां की ऐसे चमके,
जैसे चांद चमकता है,
दिया थाली विच जलता है,
दिया थाली विच जलता है,
ऊपर मां का मन्दिर बना,
नीचे गंगाजल बहता है,
ऊपर मां का मन्दिर बना,
नीचे गंगाजल बहता है।।

You may also like...

Leave a Reply