कैसे मनाऊं तोहे अंजनी के लाला, कैसे मनाऊं तोहे अंजनी के लाला, मेरी सुन ले पुकार, मेरी सुन ले पुकार, आजा मंदिर में,मंदिर में, कैसे मनाऊं तोहे अंजनी के लाला, कैसे मनाऊं तोहे अंजनी के लाला, मेरी सुन ले पुकार, मेरी सुन ले पुकार, आजा मंदिर में,मंदिर में।। जल का लोटा बाबा लिए खड़ी हूं, जल का लोटा बाबा लिए खड़ी हूं, कैसे पिलाऊँ तुझे कैसे पिलाऊँ, आजा मंदिर में मंदिर में, कैसे मनाऊं तोहे अंजनी के लाला, कैसे मनाऊं तोहे अंजनी के लाला, मेरी सुन ले पुकार, मेरी सुन ले पुकार, आजा मंदिर में,मंदिर में।।
लाल लंगोटा बाबा लिए खड़ी हूं, लाल लंगोटा बाबा लिए खड़ी हूं, कैसे पहनाऊं तुझे कैसे पहनाऊं, आजा मंदिर में मंदिर में, कैसे मनाऊं तोहे अंजनी के लाला, कैसे मनाऊं तोहे अंजनी के लाला, मेरी सुन ले पुकार, मेरी सुन ले पुकार, आजा मंदिर में,मंदिर में।।
खीर चूरमा बाबा लिए खड़ी हूं, खीर चूरमा बाबा लिए खड़ी हूं, कैसे खिलाऊं तुझे कैसे खिलाऊं, आजा मंदिर में मंदिर में, कैसे मनाऊं तोहे अंजनी के लाला, कैसे मनाऊं तोहे अंजनी के लाला, मेरी सुन ले पुकार, मेरी सुन ले पुकार, आजा मंदिर में,मंदिर में।।
पान, सुपारी बाबा ध्वजा नारियल, पान, सुपारी बाबा ध्वजा नारियल, कैसे चढ़ाऊं तुझे कैसे चढ़ाऊं, आजा मंदिर में मंदिर में, कैसे मनाऊं तोहे अंजनी के लाला, कैसे मनाऊं तोहे अंजनी के लाला, मेरी सुन ले पुकार, मेरी सुन ले पुकार, आजा मंदिर में,मंदिर में।।
अपना दुखड़ा बाबा लिए खड़ी हूं, अपना दुखड़ा बाबा लिए खड़ी हूं, कैसे सुनाऊं तुझे कैसे सुनाऊं, आजा मंदिर में मंदिर में, कैसे मनाऊं तोहे अंजनी के लाला, कैसे मनाऊं तोहे अंजनी के लाला, मेरी सुन ले पुकार, मेरी सुन ले पुकार, आजा मंदिर में,मंदिर में।।
लाल सिंदूर बाबा लिए खड़ी हूं, लाल सिंदूर बाबा लिए खड़ी हूं, कैसे चढ़ाऊं तुझे कैसे चढ़ाऊं, आजा मंदिर में मंदिर में, कैसे मनाऊं तोहे अंजनी के लाला, कैसे मनाऊं तोहे अंजनी के लाला, मेरी सुन ले पुकार, मेरी सुन ले पुकार, आजा मंदिर में,मंदिर में।।