मैया ओ गंगा मैया, मैया ओ गंगा मैया, गंगा मैया में जब तक के पानी रहे, मेरे लालन तेरी जिंदगानी रहे, जिंदगानी रहे, मैया ओ गंगा मैया, मैया ओ गंगा मैया, मैने सासू बुलाया वो आई नहीं, ऐसे मौके पे कर गईं वो नाही, मैने सासू बुलाया वो आई नहीं, ऐसे मौके पे कर गईं वो नाही, जाओ राजा जी जाओ, मेरे मैके को जाओ, मेरी अम्मा से कहना कि आना भी है, चरूवा चढ़ाना भी है, मैया ओ गंगा मैया, मैया ओ गंगा मैया, गंगा मैया में जब तक के पानी रहे, मेरे लालन तेरी जिंदगानी रहे, जिंदगानी रहे, मैया ओ गंगा मैया, मैया ओ गंगा मैया,
मैने जिठनी बुलाया वो आई नहीं, ऐसे मौके पे कर गईं वो नाही, मैने जिठनी बुलाया वो आई नहीं, ऐसे मौके पे कर गईं वो नाही, जाओ राजा जी जाओ, मेरे मैके को जाओ, मेरी भाभी से कहना कि आना भी है, पिपरी पिसाना भी है, मैया ओ गंगा मैया, मैया ओ गंगा मैया, गंगा मैया में जब तक के पानी रहे, मेरे लालन तेरी जिंदगानी रहे, जिंदगानी रहे, मैया ओ गंगा मैया, मैया ओ गंगा मैया,
मैने ननदी बुलाया वो आई नहीं, ऐसे मौके पे कर गईं वो नाही, मैने ननदी बुलाया वो आई नहीं, ऐसे मौके पे कर गईं वो नाही, जाओ राजा जी जाओ, मेरे मैके को जाओ, मेरी बहना से कहना कि आना भी है, छठिया धराना भी है मैया ओ गंगा मैया, मैया ओ गंगा मैया, गंगा मैया में जब तक के पानी रहे, मेरे लालन तेरी जिंदगानी रहे, जिंदगानी रहे, मैया ओ गंगा मैया, मैया ओ गंगा मैया,