Guru Ko khoj Le bada anmol hai jeevan–Lyrics

गुरू को खोज ले,
बड़ा अनमोल है जीवन,
गुरू को खोज ले,
बड़ा अनमोल है जीवन,
कभी ना फंसना जग में,
झूठा है ये माया का बंधन,
गुरू को खोज ले,
बड़ा अनमोल है जीवन,
गुरू को खोज ले,
बड़ा अनमोल है जीवन।।


सभी प्राणी में प्रभु की ही,
पावन मूरत होती है,
सभी प्राणी में प्रभु की ही,
पावन मूरत होती है,
गुरू की सुंदर वाणी से,
मन में जलती ज्योति है,
गुरू की सुंदर वाणी से,
मन में जलती ज्योति है,
चला जा गुरू के चरणों में
खिलेगा तन मन का मधुबन,
चला जा गुरू के चरणों में
खिलेगा तन मन का मधुबन,
गुरू को खोज ले,
बड़ा अनमोल है जीवन,
गुरू को खोज ले,
बड़ा अनमोल है जीवन।।


गुरू जिसको भी मिल जाए,
उसे तो राह मिल जाए,
गुरू जिसको भी मिल जाए,
उसे तो राह मिल जाए,
अगर सच्चा समर्पण हो तो,
गुरू की चाह मिल जाए,
अगर सच्चा समर्पण हो तो,
गुरू की चाह मिल जाए,
गुरू के पावन चरणों में,
तुम्हे दिख जाए वृंदावन,
गुरू के पावन चरणों में,
तुम्हे दिख जाए वृंदावन,
गुरू को खोज ले,
बड़ा अनमोल है जीवन,
गुरू को खोज ले,
बड़ा अनमोल है जीवन।।

गुरू की सीख ही सबसे,
बड़ा है मंत्र भक्ति का,
गुरू की सीख ही सबसे,
बड़ा है मंत्र भक्ति का,
गुरू की ही शरण में,
तो मिलेगा मार्ग मुक्ति का,
गुरू की ही शरण में,
तो मिलेगा मार्ग मुक्ति का,
कहे भक्तों सद्गुरु ही,
कराते गोविंद का दर्शन,
कहे भक्तों सद्गुरु ही,
कराते गोविंद का दर्शन।।

गुरू को खोज ले,
बड़ा अनमोल है जीवन,
गुरू को खोज ले,
बड़ा अनमोल है जीवन,
कभी ना फंसना जग में,
झूठा है ये माया का बंधन,
गुरू को खोज ले,
बड़ा अनमोल है जीवन,
गुरू को खोज ले,
बड़ा अनमोल है जीवन।।

You may also like...

Leave a Reply