Teri nagri me e banni mai dulha banke aaya hu–Banni Geet Lyrics In Hindi.
तेरी नगरी में ए बन्नी,
मैं दूल्हा बन के आया हूं,
तेरी नगरी में ए बन्नी,
मैं दूल्हा बन के आया हूं,
तेरे माथे का ये टीका,
बन्नी शौकों से लाया हूं,
तेरे कानों के ये झुमके,
बन्नी शौकों से लाया हूं,
जरा तू देख ले आकर,
मैं नग जड़वा के लाया हूं,
तेरी नगरी में ए बन्नी,
मैं दूल्हा बन के आया हूं,
Follow our other website kathakahani
तेरे गले का ये नेकलेस,
बन्नी शौकों से लाया हूं,
तेरे हाथों के ये कंगन,
बन्नी शौकों से लाया हूं,
जरा तू देख ले आकर,
मैं नग जड़वा के लाया हूं,
तेरी नगरी में ए बन्नी,
मैं दूल्हा बन के आया हूं,
तेरे नाकों की नथनी मैं,
बड़े शौकों से लाया हूं,
तेरे कमर की तगड़ी मैं,
बन्नी शौकों से लाया हूं,
जरा तू देख ले आ कर,
मैं घुंघरू दार लाया हूं,
तेरी नगरी में ए बन्नी,
मैं दूल्हा बन के आया हूं,
तेरे पांवों के ये पायल,
बन्नी शौकों से लाया हूं,
तेरे पांवों के ये बिछुवे,
बन्नी शौकों से लाया हूं,
जरा तू देख ले आकर,
मैं मीना दार लाया हूं,
तेरी नगरी में ए बन्नी,
मैं दूल्हा बन के आया हूं,