Durga bhawani aai re–Durga Mata Bhajan Lyrics In Hindi.

दुर्गा भवानी आयी रे, हे माँ दुर्गा-2
होके शेर पे सवार,
करने दुष्टों का संहार,
रूप काली का धर आयी रे, हे माँ दुर्गा,
दुर्गा भवानी आयी रे, हे माँ दुर्गा।

मैया के माथे की बिन्दिया तो देखो-2
बिन्दिया तो देखो माँ का टीका भी देखो-2
कितना सोणा लगता है,
कितना प्यारा लगता है,
रूप काली का धर आयी रे, हे माँ दुर्गा,
दुर्गा भवानी आयी रे, हे माँ दुर्गा-2
होके शेर पे सवार,
करने दुष्टों का संहार,
रूप काली का धर आयी रे, हे माँ दुर्गा,
दुर्गा भवानी आयी रे, हे माँ दुर्गा।।
मैया के हाथों की चूडियां तो देखो-2
चूडियां तो देखो माँ का कंगना भी देखो-2
कितना सोणा लगता है,
कितना प्यारा लगता है,
रूप काली का धर आयी रे, हे माँ दुर्गा,
दुर्गा भवानी आयी रे, हे माँ दुर्गा-2
होके शेर पे सवार,
करने दुष्टों का संहार,
रूप काली का धर आयी रे, हे माँ दुर्गा,
दुर्गा भवानी आयी रे, हे माँ दुर्गा।।

मैया के पैरों के बिछुआ तो देखो-2
बिछुआ तो देखो माँ की पायल भी देखो-2
कितना सोणा लगता है,
कितना प्यारा लगता है,
रूप काली का धर आयी रे, हे माँ दुर्गा,
दुर्गा भवानी आयी रे, हे माँ दुर्गा-2
होके शेर पे सवार,
करने दुष्टों का संहार,
रूप काली का धर आयी रे, हे माँ दुर्गा,
दुर्गा भवानी आयी रे, हे माँ दुर्गा।।

मैया के अंगों का चोला तो देखो-2
चोला तो देखो माँ की चूनर भी देखो-2
कितना सोणा लगता है,
कितना प्यारा लगता है,
रूप काली का धर आयी रे, हे माँ दुर्गा,
दुर्गा भवानी आयी रे, हे माँ दुर्गा-2
होके शेर पे सवार,
करने दुष्टों का संहार,
रूप काली का धर आयी रे, हे माँ दुर्गा,
दुर्गा भवानी आयी रे, हे माँ दुर्गा-2

You may also like...

Leave a Reply