Jagran ki raat maiya jagran me aao–Mata bhajan lyrics in hindi.

जागरण की रात मैया जागरण में आओ:

जागरण की रात मैया,
जागरण में आओ,
माँ जागरण में आओ,
आस लगाये बैठे हैं माँ,
अब तो दरश दिखाओ,
जागरण की रात मैया,
जागरण में आओ,
माँ जागरण में आओ।।

तेरे भक्तों ने मैया,
तेरी ज्योत जगाई,
तेरे भक्तों ने मैया,
तेरी ज्योत जगाई,
तेरे लिये महामाई,
चुनरी लाल मंगाई,
तेरे लिये महामाई,
चुनरी लाल मंगाई,
पान सुपारी हलवा पूरी,
आके भोग लगाओ,
जागरण की रात मैया,
जागरण में आओ,
माँ जागरण में आओ।
तेरी शेर सवारी,
भक्तों के मन भाई,
तेरी शेर सवारी,
भक्तों के मन भाई,
दर्श बिना अब तेरे,
एक पल रहा ना जाये,
दर्श बिना अब तेरे,
एक पल रहा ना जाये,
जल्दी से तुम आ जाओ माँ,
अब ना देर लगाओ,
जागरण की रात मैया,
जागरण में आओ,
माँ जागरण में आओ।।

पासी केसरी मैया,
तेरी दिल से भेंट गाये,
पासी केसरी मैया,
तेरी दिल से भेंट गाये,
जो भी दर पे आता,
झोली भर के जाये,
जो भी दर पे आता,
झोली भर के जाये,
लाडी की भी मैया जी,
अब बिगड़ी बात बनाओ,
जागरण की रात मैया,
जागरण में आओ,
माँ जागरण में आओ।।

जागरण की रात मैया,
जागरण में आओ,
माँ जागरण में आओ,
माँ जागरण में आओ,
आस लगाये बैठे हैं माँ,
अब तो दरश दिखाओ,
जागरण की रात मैया,
जागरण में आओ,
माँ जागरण में आओ।।

You may also like...

Leave a Reply