Lumbi ho ja raat shyam ghar aaye hain–Shyam Bhajan Lyrics in hindi.

लम्बी हो जा रात श्याम घर आये हैं,
करनी है कुछ बात,
श्याम घर आये हैं-2
जल्दी से ढ़ल मत जाना
हमको है श्याम रिझाना-2
मुद्दत से हुआ है आना,
करते हैं खूब बहाना,बहुत तरसाये हैं,
करनी है कुछ बात,श्याम घर आये हैं,
लम्बी हो जा रात श्याम घर आये हैं,
करनी है कुछ बात,
श्याम घर आये हैं-2


हमने हैं सपने संजोये,
नहीं कभी चैन से सोये-2
रहते हैं खोये खोये,
इनकी यादों में रोये,रुमाल भिगोये हैं,
करनी है कुछ बात,श्याम घर आये हैं,
लम्बी हो जा रात श्याम घर आये हैं,
करनी है कुछ बात,
श्याम घर आये हैं-2

हुई आज तम्मना पूरी,
छलिये से मिटी है दूरी-2
नहीं दिल में और सबूरी,
कर लेंगे बात जरूरी ये मन मे जंचाये हैं,
करनी है कुछ बात श्याम घर आये हैं,
लम्बी हो जा रात श्याम घर आये हैं,
करनी है कुछ बात,
श्याम घर आये हैं-2

है आज की रात सुहानी,
भक्तों अब क्या हैरानी-2
घर आये शीश के दानी,
जिसकी दुनिया दीवानी वो दरश दिखाये है,
करनी है कुछ बात श्याम घर आये हैं,
लम्बी हो जा रात श्याम घर आये हैं,
करनी है कुछ बात,
श्याम घर आये हैं-2





You may also like...

Leave a Reply