Meri maiya ji amar suhag rakhna–Mata bhajan lyrics

मेरी मैया जी अमर सुहाग रखना-2
मेरे चूड़ा और चूनर का ख्याल रखना-2
मेरी मैया जी अमर सुहाग रखना,
मेरे चूड़ा और चूनर का ख्याल रखना।।

लाल-लाल सिन्दूर मैने राम जी से पाया-2
लाल लाल बिन्दिया का ख्याल रखना-2
मेरी मैया जी अमर सुहाग रखना -2

लाल लाल चूड़ा मैने शंकर जी से पाया-2
लाल लाल मेहंदी का ख्याल रखना-2
मेरी मैया जी अमर सुहाग रखना-2

पांवो की पायल मैने बह्मा जी से पायी-2
अंगुली की बिछिया का ख्याल रखना-2
मेरी मैया जी अमर सुहाग रखना-2

लाल लाल चूनर मैने सीता जी से पायी-2
चूनर में गोटे का ख्याल रखना-2
मेरी मैया जी अमर सुहाग रखना-2

गोदी वाला लाल मैने मैया तुमसे पाया-2
गोदी वाले लाल का ख्याल रखना-2
मेरी मैया जी अमर सुहाग रखना-2

जीऊँ तो सुहागन मरूं तो सुहागन-2
मेरे बहू बेटियोँ का ख्याल रखना-2
मेरी मैया जी अमर सुहाग रखना-2

उनके चूड़ा और चूनर का ख्याल रखना-2
उनके गोदी वाले लाल का ख्याल रखना-2
मेरी मैया जी अमर सुहाग रखना-2
मेरे चूड़ा और चूनर का ख्याल रखना-2



https://youtu.be/MmD_1zq6dzQ

You may also like...

Leave a Reply