श्याम मुझे नौकर रख लो, अपने ही द्वारे का-2 सदा अब बनके रहूँगा, मैं चाकर प्यारे का-2 श्याम मुझे नौकर रख ली, अपने ही द्वारे का।।
श्याम मुझे रख लो परमानेंट-2 कभी ना होगी मेरी अबसेंट-2 मैं दर्शन रोज करूँगा, हारे के सहारे का-2 बाबा जी मुझे नौकर रख लो, अपने ही द्वारे का, श्याम मुझे नौकर रख लो, अपने ही द्वारे का।।
बाबा जी रहूँ तेरा सेवादार-2 रोज दूँ मैं अँगना तेरा बुहार-2 बाबा से मैं तो प्यार करूँगा, मैं नित सिंगार करूँगा-2 बाबा जी मुझे नौकर रख लो, अपने ही द्वारे का, श्याम मुझे नौकर रख लो, अपने ही द्वारे का।।
मुझे दुनिया ने बहुत सताया-2 हार कर तेरे द्वारे आया-2 नजर मुझपर भी कर दो, दास तेरे द्वारे का-2 बाबा जी मुझे नौकर रख लो, अपने ही द्वारे का-2 सदा अब बनके रहूँगा, मैं चाकर प्यारे का-2 श्याम मुझे नौकर रख लो, अपने ही द्वारे का-2