आये नवराते मैया, उपकार कीजिए-2 अब कर के दया, हम बच्चों का उद्धार कीजिये-2 आये नवराते मैया, उपकार कीजिये।
माँ सिंह सवारी करके, अब जल्दी से आ जाओ-2 हर घर से ज्योतावाली, खुशियों के दीप जलाओ-2 हम दीनों पर ममता की बौछार कीजिये-2 अब करके दया, हम बच्चों का उद्धार कीजिये।।
हम बालक मेहरावाली, हमें अपने गले लगाओ-2 परिवार पे हम बच्चों के, अपनी मेहर बरसाओ-2 मझधार पड़ी जो नैया वो पार कीजिये-2 अब कर के दया, हम बच्चों का उद्धार कीजिये।।
धन दौलत सोना चांदी, महलों की चाह नहीं है-2 हर पल सेवा में रहूँ, मेरे मन में आस यही है-2 भक्तों की इतनी अर्जी, माँ स्वीकार कीजिये-2 अब कर के दया, हम बच्चों का उद्धार कीजिये।। आये नवराते मैया, उपकार कीजिये-2 अब करके दया, हम बच्चों का उद्धार कीजिये।।