Mandirva ma khele maiya jhoom jhoom ke–Mata ke bhajan lyrics
मन्दिरवा मां खेले मैया झूम झूम के-2
झूम झूम के मैया नाच नाच के-2
मन्दिरवा मां खेले मैया झूम झूम के-2
मैया के लिए मैं तो बिन्दिया ले आई-2
बिन्दिया ले आई मैं तो टीका ले आई-2
सिन्दुरा लगावें मैया झूम झूम के -2
मन्दिरवा मां खेले मैया झूम झूम के-2
मैया के लिये मैं तो चूडियां ले आई-2
चूडियां ले आई मैं तो कंगना ले आई-2
मेहंदी लगावें मैया झूम झूम के-2
मन्दिरवा मां खेले मैया झूम झूम के-2
मैया के लिये मैं तो बिछुआ ले आई-2
बिछुआ ले आई मैं तो पायल ले आई-2
महावर लगावें मैया झूम झूम के-2
मन्दिरवा मां खेले मैया झूम झूमके-2
मैया के लिये मैं तो चोला ले आई-2
चोला ले आई मैं तो लहँगा ले आई-2
चुनरिया ओढ़े मैया झूम झूम कर-2
मन्दिरवा मां खेले मैया झूम झूम के-2
झूम झूम के मैया नाच नाच के-2
मन्दिरवा मां खेले मैया झूम झूम के-2