ननदी रानी तुम मेरे घर ना आना ना जी को जलाना, नहीं तो पछताओगी, अगर आओगी तो रुक नहीं पाओगी-2 मैने सासू से एक रोज ये कहा था-2 आना तो आ जाना-2 मम्मी आ गई,चरुआ चढ़ा गईं ले गईं अपना नेग ननदी रानी तुम मेरे घर ना आना ना जी को जलाना, नहीं तो पछताओगी, अगर आओगी तो रुक नहीं पाओगी। मैने जिठनी से एक रोज ये कहा था-2 आना तो आ जाना-2 भाभी आ गईँ पिपरी पिसा गईं ले गईं अपना नेग ननदी रानी तुम मेरे घर ना आना ना जी को जलाना नहीं तो पछताओगी अगर आओगी तो रुक नहीं पाओगी। मैने ननदी से एक रोज ये कहा था-2 आना तो आ जाना-2 बहना आ गईं छठिया धरा गईं ले गईं अपना नेग ननदी रानी तुम मेरे घर ना आना ना जी को जलाना नहीं तो पछताओगी, अगर आओगी तो रुक नहीं पाओगी।