Duniya mein dev hazaron hain:·Hanuman ji bhajan lyrics
दुनिया में देव हजारों हैं
बजरंगबली का क्या कहना-2
इनकी शक्ति का क्या कहना
इनकी भक्ति का क्या कहना
दुनिया मे देव हजारों हैं
बजरंगबली का क्या कहना-2
ये सात समुंदर लाँघ गये
ये गढ़ लंका मे कूद गये -2
रावण को डराना क्या कहना
लंका को जलाना क्या कहना-2
दुनिया में देव हजारों हैं
बजरंगबली का क्या कहना-2
जब लक्ष्मण जी बेहोश हुये
संजीवनी बूटी लाने गये-2
पर्वत को उठाना क्या कहना
लक्ष्मण को बचाना क्या कहना-2
दुनिया में देव हजारों हैं
बजरंगबली का क्या कहना-2
भक्तों इनके सीने में
सियाराम की जोड़ी बैठी है-2
ये राम दीवाना क्या कहना
गुण गाये जमाना क्या कहना-2
दुनिया में देव हजारों हैं
बजरंगबली का क्या कहना-2