Teeno lokon me goonja hai Jaikara maa ka–Sherawali maa ke bhajan lyrics

तीनों लोकों में ,तीनों लोकों में , तीनों लोकों में
तीनों लोकों में गूँजा है जयकारा माँ का -२
हमरी ना मानो तो ब्रह्मा जी पूछो -२
हाँ ब्रह्मा जी से,हाँ ब्रह्मा जी से पूछो -२
जिनके वेदों में गूँजा है जयकारा माँ का -२
तीनों लोकों में गूँजा है जयकारा माँ का -२
हमरी ना मानो तो विष्णु जी पूछो -२
हाँ विष्णु जी से ,हाँ विष्णु जी से पूछो -२
जिनके चक्रों में गूँजा जयकारा माँ का -२
तीनों लोकों में गूँजा है जयकारा माँ का -२
हमरी ना मानो तो शंकर जी से पूछो -२
हाँ शंकर जी से , हाँ शंकर जी से पूछो -२
जिनके डमरू में गूँजा है जयकारा माँ का -२
तीनों लोकों में गूँजा है जयकारा माँ का -२
हमरी ना मानो तो राम जी पूछो -२
हाँ राम जी से ,हाँ राम जी से पूछो -२
जिनके धनुषों में गूँजा है जयकारा माँ का -२
तीनों लोकों में गूँजा है जयकारा माँ का -२
हमरी ना मानो तो कृष्ण जी पूछो -२
हाँ कृष्ण जी से ,हाँ कृष्ण जी से पूछो -२
जिनकी बंसी में गूँजा है जयकारा माँ का -२
तीनों लोकों में गूँजा है जयकारा माँ का -२
हमरी ना मानो तो भक्तों से पूछो -२
हाँ भक्तों से ,हाँ भक्तों से पूछो -२
जिनकी ताली में गूँजा है जयकारा माँ का -२
तीनों लोकों में गूँजा है जयकारा माँ का -२
तीनों लोकों में , तीनों लोकों में , तीनों लोकों में
तीनों लोकों में गूँजा है जयकारा माँ का -२