Gao gai re mangalchar re–Jachcha geet lyrics in hindi
गाओ गाओ रे मंगलचार रे
मेरी बिटिया का मुण्डन आज रे
गाओ गाओ रे मंगलचार रे
मेरी बिटिया का मुण्डन आज रे
सासू आने लगी,चरवा चढ़ने लगा -२
कंगन का कर दो उधार रे
मेरी बिटिया का मुण्डन आज रे
कंगन का कर दो उधार रे
मेरी बिटिया का मुण्डन आज रे
गाओ गाओ रे मंगलचार रे
मेरी बिटिया का मुण्डन आज रे
जिठनी आने लगीं पिंपरी पिसने लगी -२
हरवा का कर दो उधार रे
मेरी बिटिया का मुण्डन आज रे -२
गाओ गाओ रे मंगलचार रे
मेरी बिटिया का मुण्डन आज रे
ननदी आने लगीं छठिया धरने लगीं-२
झालों का कर दो उधार रे
मेरी बिटिया का मुण्डन आज रे -२
गाओ गाओ रे मंगलचार रे
मेरी बिटिया का मुण्डन आज रे
देवर आने लगे बनसी बजने लगी -२
घड़ियों का कर दो उधार रे
मेरी बिटिया का मुण्डन आज रे -२
गाओ गाओ रे मंगलचार रे
मेरी बिटिया का मुण्डन आज रे ।
https://youtu.be/hUyppG8McE0गाओ गाओ रे मंगलचार रे