Shankar bholanath hai hamara tumhara–Bhole baba bhajan lyrics

शंकर भोला नाथ है हमारा -तुम्हारा

हमारा -तुम्हारा -३

महाकाल की इस नगरी में पाऊँ

जनम दोबारा

शंकर भोला नाथ है हमारा -तुम्हारा

हमारा -तुम्हारा -२

इस नगरी के कंकर -पत्थर

हम बन जाएँ -२

भक्त हमारे ऊपर चढ़कर

मंदिर जाएँ -२

भक्तजनों के पॉव पडे़ तो

हो उद्धार हमारा

बाबा भोलानाथ है हमारा-तुम्हारा

हमारा-तुम्हारा

शंकर भोलानाथ है हमारा-तुम्हारा

हमारा -तुम्हारा

जब ही ये तन त्यागूँ

त्यागूँ श्रिपा तट पर -२

इतना करना स्वामी

और मरूँ मर्घट पर -२

मेरी भस्मि चढ़े आप पर

पाऊँ प्यार तुम्हारा

बाबा भोलानाथ है हमारा -तुम्हारा

हमारा -तुम्हारा

शंकर भोलानाथ है हमारा-तुम्हारा

हमारा -तुम्हारा

जय भोला भंडारी

जय गौरा त्रिपुरारी -२

रखियो लाज हमारी

सब जग के हितकारी -२

मन की इच्छा पूरन हो तो

होवे वारा-न्यारा

बाबा भोला नाथ है हमारा-तुम्हारा

हमारा-तुम्हारा

शंकर भोलानाथ है हमारा-तुम्हारा

हमारा-तुम्हारा

महाकाल की इस नगरी में पाऊँ

जनम दोबारा

शंकर भोलानाथ है हमारा -तुम्हारा

हमारा -तुम्हारा

हमारा -तुम्हारा ,हमारा -तुम्हारा

https://youtu.be/i4TW4flcHcIशंकर भोलानाथ है हमारा –तुम्हारा

You may also like...

Leave a Reply