Kab aaoge Kanhaiya bahna bula rahi hai–Krishna bhajan hindi lyrics

कब आओगे कन्हैया,बहना बुला रही है -२

देखो भरी सभा में मेरी लाज जा रही है-२

क्या लत बुरी लगायी सब सम्पदा गँवाई-२

मुझे दाँव पर लगाते तुझे शर्म भी ना आई –

बलहीन हो गये सब हालत बता रही है -२

देखो भरी सभा में मेरी लाज जा रही है-२

जो आँख से थे अंधे मन से भी हो गये हैं-२

जन्मो के पाप जागे सब मौन हो गये हैं-२

अपनी व्यथा कन्हैया बहना सुना रही है -२

देखो भरी सभा में मेरी लाज जा रही है -२

जब टेर सुनी कन्हैया तो खेल था रचाया-२

जो ख़त्म हो कभी ना वो चीर था बढ़ाया -२

नीलाय श्याम सुंदर मन को लुभा रही है -२

देखो भरी सभा में मेरी लाज जा रही है -२

हाय,कब आओगे कन्हैया बहना बुला रही है

देखो भरी सभा में मेरी लाज जा रही है …

https://youtu.be/2wX-6S49gfsकब आओगे कन्हैया

You may also like...

Leave a Reply