Fariyad meri maiya sunte hi chali aana/Mata ke bhajan lyrics in hindi
फ़रियाद मेरी मैया सुनते ही चली आना-२
मैं ध्यान धरूँ तेरा,मेरी बिगड़ी बना जाना-२
तुझे अपना समझकर माँ ,फ़रियाद सुनाती हूँ-२
द्वारे तेरे आया माँ ,तेरी जोत जलाता हूँ-२
मुझसे क्या भूल हुई -२ तुम हो गईं बेगानी
मुझसे क्या भूल हुई जो हो गई बेगानी
फ़रियाद मेरी मैया सुनते ही चली आना
तुझ बिन ना कोई मेरा,मुझे तेरा सहारा हैं-२
इस जीवन को मैंने हाय , माँ तुझपे वारा है -२
मर्ज़ी है तेरी दाती अच्छा नहीं तड़पाना -२
फ़रियाद मेरी मैया सुनते ही चली आना
मैं ध्यान धरूँ तेरा, मेरी बिगड़ी बना जाना
https://youtu.be/iWiXfitbC7wफ़रियादमेरीमैया